Top 7 upcoming bike launch in 2024
आप एक या दो महीने में नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप थोड़ा सा रुक जाएंगे तो आपको नई आने वाली बाइक भी देखने को मिल जाएगी
क्योंकि यहां एक या दो महीने में ही नई बढ़िया से बढ़िया जबरदस्त लुक के साथ इंडिया मार्केट में लांच होने जा रही है
जो भी बाइक आपके यहां देखने को मिलने वाली है उन सभी भाई की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है
तो पहले हम बात करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की नई लांच होने वाली बाइक मार्मिक 440 अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है तो आने वाली 23 1 2024 जनवरी को हीरो की नई बाइक मार्मिक इंडिया मार्केट में लांच होने जा रही है
यह बाइक उस प्लेटफार्म पर बनी है जी प्लेटफार्म पर हार्ले डेविडसन X 440 हमें देखने को मिली थी यह बाइक हार्ले डेविडसन से बहुत ज्यादा अलग होने वाली है
हीरो की नई बाइक मार्मिक के अंदर कम फीचर आपको देखने को मिलेंगे इस बाइक में आपको सिंपल कंसोल देखने को मिलेगी
Hero marvik bike 440 की price क्या है
हीरो ने इस मार्मिक बाइक का प्राइस कम रखा है प्राइस की बात करें तो 2 लाख या 2 लाख से कम इंडिया मार्केट में देखने को मिलेगा
Hero Marvel 440 bike की डिज़ाइन कैसी है
हीरो की नई बाइक मार्मिक की डिजाइन की बात करें तो नियो रेट्रो एलिमेंट के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक सराउंड नाइट ड्यूटी के लिए एलइडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है मार्मिक 440 में हीरो मोटोकॉर्प ने एक डिजिटल स्पीडोमीटर पेश किया है जो नेगेटिव डिस्प्ले का उपयोग करता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मैसेज कॉलिंग दिखाया जाएगा
Marvel 440 bike का इंजन कैसा है
मार्मिक 440 में वही इंजन देखने को मिलेगा जो आपको हार्ले डिवीजन X 440 मैं देखने को मिला था यह इंजन 6000 आरपीएम पर 36 NM का पिक टॉक आउटपुट देता है जोकि हार्ले X 440 से 2 NM कम है इस इंजन में ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 6 स्पीड यूनिट दिया गया है
तो हम बात करते हैं अपनी दूसरी बाइक जिसे Husqvarna MotoCorp लॉन्च करने जा रही है इस बाइक का नाम है Husqvarna Svattpilen 401 इस बाइक के लॉन्च डेट रखी गई है इंडिया मार्केट में 21/01/2024 जनवरी को यह बाइक सबसे पहले इंडिया के अंदर मुंबई में लॉन्च किया जाएगा
Husqvarna Svattpilen 401 बाइक का इंजन कैसा है
2024 में लांच होने वाली बाइक Husqvarna Svattpilen 401 मैं नया 398.6 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड Cooled इंजन दिया जाएगा जो 46 bhp का पावर आउटपुट के साथ 39 NM का टोक देने में सक्षम होगा
इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है जिसमें बाय डायरेक्शन किक शिफ्ट दिया जाएगा
Husqvarna Svattpilen 401 बाइक की डिज़ाइन कैसी है
Husqvarna Svattpilen 401 बाइक की डिजाइन नई युवा की सबसे पसंदीदा बाइक केटीएम 390 ड्यूक के साथ दर्शाया गया है
डिजाइन के आकर्षण में Husqvarna Svattpilen 401 अध्यक्ष शक्तिशाली आकर्षक लुक के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी जिसमें एक नया वाइजर शामिल होगा और साइड पैनल में सूक्ष्म अपडेट किया जाएगा इसके अतिरिक्त इसमें साइड माउंटेन एग्जास्ट दिया जाएगा
Husqvarna Svattpilen 401 बाइक की प्राइस क्या है
Husqvarna Svattpilen 401 बाइक लॉन्च करने जा रही है इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम इंडिया मार्केट में 3 लाख हो सकती है कम कीमत 2 .92 लाख भी हो सकती है
तो हम बात करते हैं अपनी तीसरी बाइक जिसे रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने जा रही है इस बाइक का नाम ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन रखा गया है यह रॉयल एनफील्ड बाइक इंडिया मार्केट में अपनी एक अलग ही जगह बनाने वाली है
Royal Enfield shoot gun 650 bike launch date क्या है
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को इंडिया मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है यह बाइक फरवरी या मार्च 2024 को इंडिया मार्केट में आ जाएगी इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि जो लोग सोलो राइडर करना पसंद करते हैं उन लोगों को बहुत पसंद आएगी
इस बाइक में आपको सिंगल सीट ही देखने को मिलेगी
Royal Enfield shoot gun 650 बाइक का इंजन कैसा है
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक का व्हीलबेस 1465 mm ग्राउंड विलियरेस 140 mm रखा गया है 240 किलोग्राम वजनी इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है इस सिंगल सीट बाइक में बाद में आप पीछे की तरफ दूसरी सीट भी लगवा सकते हैं
Royal Enfield shoot gun 650 बाइक की डिज़ाइन कैसी है
शॉटगन 650 50 बाइक को रॉयल एनफील्ड अलग ही डिजाइन में इंडिया मार्केट में लॉन्च करेगा रॉयल एनफील्ड की अब तक की सभी बाइक से अलग दिखने वाली पहली बाइक होने वाली है रॉयल एनफील्ड सूट गन 650 एक नियो रेट्रो बाइक होने वाली है इस बाइक कोGS650 कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है
वही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक पर दोनों साइड पैनल पर हाथ से पेंट किए गए हैं इसे कस्टम डिजाइन भी किया गया है जो इसे किसी भी रॉयल एनफील्ड से अलग बनाता है
Royal Enfield short gun 650 bike की price क्या है
शॉटगन 650 बाइक लेटेस्ट अपडेट के साथ ही इंडिया मार्केट में लॉन्च की जाएगी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक की कीमत 3.2 लख रुपए से शुरू होगी 3.73 लख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी
तो हम बात करते हैं अपनी चौथी बाइक जिससे केटीएम लॉन्च करने जा रही है इस इस बाइक का नाम केटीएम ड्यूक 125 रखा गया है इस बाइक को इंडिया मार्केट में अलग पिक्चर के साथ लांच किया जाएगा इससे पहले केटीएम मोटा करो अपने इंडिया मार्केट में 200 ड्यूक 390 ड्यूक इसी के साथ 250 ड्यूक को लांच कर दिया है
केटीएम 125 ड्यूक इंडिया मार्केट में पहली बार लांच होने जा रही है
KTM 125 Duke कितने कलर में उपलब्ध है
KTM 125 duet bike खरीदते समय केटीएम ड्यूक 125 की रंगीन तस्वीर को देखकर तय करें कि आपके लिए कौन सा कलर बेहतर हो सकता है केटीएम 125 ड्यूक में पहला कलर है इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज वही दूसरा कलर व्हाइट है
KTM 125 Duke bike का इंजन कैसा है
KTM 125 dude bike के इंजन के बात करें तो दोनों बाइक की सीट की ऊंचाई 800 mm देखने को मिलेगी जिसे केटीएम पावर पार्ट्स सेट के साथ 820 mm तक बढ़ाया जा सकता है केटीएम 125 ड्यूक में 124.9 सीसी लिक्विड कुल्हड़ इंजन देखने को मिलेगा यह इंजन 14.7 bhp का पावर के साथ 11.5 nm का टोक जनरेट करता है
KTM 125 Duke bike की डिज़ाइन कैसी होगी
125 ड्यूक बाइक की डिजाइन इससे पहले लांच की गई 390 ड्यूक की तरह ही डिजाइन किया गया है केटीएम 390 ड्यूक वही केटीएम 125 ड्यूक डिजाइन में कोई अंतर नहीं देखने को मिलेगा केटीएम 125 ड्यूक बाइक में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो राइडर के लिए वाहन संबंधी कहीं जानकारी प्रदान करता रहेगा
तो हम बात करते हैं अपने पांचवी बाइक की जिसे बजाज मोटोकॉर्प लॉन्च करने जा रही है इस बाइक का नाम होने वाला है बजाज डोमिनार 400 सीसी जो सीधा टक्कर देने वाली है हीरो मोटोकॉर्प की मार्मिक 400 सीसी के साथ हार्ले डेविडसन को
अभी एक इंटरव्यू में बजाज मोटोकॉर्प के सीईओ ने कंफर्म किया है कि बजाज मोटोकॉर्प इस साल 2024 के जनवरी या फरवरी में अपनी 400 सीसी बाइक को लॉन्च करने वाले हैं जिसमें बजाज 400 n cc बजाज 400 r शामिल है
Bajaj dominar 400 cc bike का इंजन कैसा है
बाजार अपनी नई बाइक 400 सीसी डोमिनार को लॉन्च करने जा रही है इन सभी 400 सीसी बाइक का इंजन 373.3 सीसी BS6 इंजन के माध्यम से संचालित किया गया है यह इंजन 35 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही 39.42 Bhp के शक्ति से चलेगा
इस बाइक में आगे पीछे डिस्क ब्रेक के साथ बजाज डोमिनार 400 सीसी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लांच किया जाएगा इस बजाज बाइक डोमिनार 400 का कुल वजन 193 किलोग्राम होगा इस बाइक की पेट्रोल टैंक की क्षमता 13 लीटर होगी बजाज डोमिनार बाइक की स्पीड 155 km घंटा होने वाली है इस स्पीड के साथ बजाज डोमिनार 400 सीसी बाइक का माइलेज 27 किमी लीटर होने वाला है
इस बाइक का इंजन ट्रांसमिशन 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्हड़ इंजन दिया जाएगा जो 40bhp के पावर के साथ 35 NM का टोक जनरेटर करने में सक्षम होगा इस इंजन में 6 गियर बॉक्स दिया जाएगा



.jpeg)

.jpeg)
0 Comments